Sunday, 22 December 2013


◘ भाईओं अगर खांसी एक हफ्ते से ज्यादा हो तो टी०बी० हो सकती है... . देखो अगर वास्तव में खांसी ही है और "आप" ठीक करना चाहते हो...साथ ही शादीशुदा होते हुए भी मजा करना चाहते हो तो पेश है "आप" के लिए एक "मलंग" आइडिया..... . बीवी को खांसी से होने वाले खतरों से अवगत कराओ...उसे कहो कि सारे नुस्खे अपना लिए कुछ नहीं हुआ.....अब बस गरम पानी में ब्रांडी के दो चम्मच मिला के पीना रह गया है... आशा है वो तुरंत मन जाएगी... . अब दो चम्मच ब्रांडी पीओ या दो पैग व्हिस्की.............मुंह से बॉस तो उतनी ही आनी है..... . सो मस्त रहो....................स्वस्थ रहो...........

0 comments:

Post a Comment